Korba: पहले GPS से किया गाड़ी को लॉक.. फिर पकड़ाया अवैध परिवहन करते..

0
507

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरबा। भाजपा पार्षद के पुत्र की गाड़ी को अवैध परिवहन करते दूसरी बार पकड़ा गया है। पहली बार तो चालाकी से जीपीएस सिस्टम से गाड़ी लॉक कर खनिजकर्मी को चकमा देने में सफल रहे लेकिन इस बार उनका प्रभाव-दबाव खनिजकर्मी पर नही चल पाया और जब्त गाड़ी को सर्वमंगला चौकी में खड़ा कराया गया है।

 

बात बरमपुर से अवैध खनन परिवहन करने वाले भाजपा पार्षद पुत्र की है जो हर बार नए नए पैंतरे आजमाकर खनिज विभाग को उलझाते रहता है ,पर इस बार माइनिंग विभाग के जांबाज सिपाही ने भिड़कर गाड़ी की जब्त किया है।

सूत्र बताते है 16 अगस्त की रात ट्रिपर से रेत परिवहन कर रहे पार्षद पुत्र के वाहन को जब पकड़ा गया था। वाहन पकड़ाने की सूचना जब ड्राइवर ने अपने मालिक को दी तो उन्होने जीपीएस सिस्टम का उपयोग करते हुये ट्रिपर को बंद कर दिया। माइनिंग की टीम ने जब गाड़ी चालू करने का प्रयास किया तो गाड़ी चालू नही हो सकी। आखिरकार थक हारकर खनिज विभाग की टीम ने गाड़ी को ड्राइवर के हवाले छोड़ दिया था।

खनिज टीम के जाते ही ड्राइवर गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया था। उनके इस होशियारी से गुस्साए खनिज विभाग की टीम मौके के इंतजार में थी और आखिरकार वो मौका माइनिंग विभाग की टीम को मिला तो बरमपुर के रेत कारोबारी का ट्रिपर जब्त कर आशाओं पर तुषारापात कर दिया है।