0 गोपालपुर के समीप बरामद किया गया 354 नग पायल, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
कोरबा। चुनाव नजदीक है और आदर्श आचार संहिता लागू होने की घड़ी भी आने को है। ऐसे में पुलिस कप्तान यू उदय किरण के मार्गदर्शन में विभिन्न थाना-चौकियों की पुलिस टीम चौकस हो गई है और जगह-जगह जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार को गोपालपुर के समीप दर्री पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग ेमें व्यस्त थी। तभी वहां से गुजर रहे एक कार का चालक पुलिस जांच होता देख ठिठक गया। इससे पहले कि पुलिस कुछ कर पाती, कार चालक एक बोरी झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने जब छानबीन की, तो उस बोरी के भीतर बड़ी मात्रा में चांदी के पायल भरे पड़े थे। मामले की जांच में जुट पुलिस फरार कार चालक की पतासाजी कर रही है।
एसपी यू उदय किरण के निर्देश पर शनिवार को दर्री पुलिस ने गोपालपुर के समीप सड़क पर आने जाने वाले वाहनो की जांच कर रही थी। इस दौरान कोरबा से कटघोरा की ओर जा रहा वाहन चालक पुलिस की जांच के डर से बोरी में रखे चांदी के पायल को सड़क किनारे झाड़ी में फेंककर फरार हो गया। इसकी खबर जब पुलिस को मिली तो झाड़ी के किनारे की तलाशी ली गई। वहां बोरी में भरे चांदी के पायल को देखकर उनके होश उड़ गए। पुलिस की माने तो 354 नग पायल बोरी में भरकर ले कार चालक ले जा रहा था। दर्री पुलिस ने चांदी के पायल को जब्त कर 102 की कार्रवाई की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दर्री थाना प्रभारी चमन लाल सिन्हा ने बताया कि पुलिस की चेकिंग के डर से अज्ञात वाहन चालक ने बोरी में भरे चांदी के पायल सड़क किनारे फेंककर भाग गया। इसकी खबर मिलने पर पुलिस ने बोरी में भरे 354 पायल को जब्त कर 102 की कार्रवाई की है।