Korba : पुलिस ने खुशरंग बनाई बेरंग हो चली आश्रम के बुजुर्गों की होली, मुंह मीठा कराया और लिया आशीर्वाद

0
112

कोरबा। पुलिस होली के अवसर पर मंगलवार को वृद्ध आश्रम में बड़ा खूबसूरत दृश्य देखने को मिला। पुलिस टीम ने अपने साथ यहां रहने वाले आश्रम के बुजुर्गों की भी होली खुशनुमा बनाने का पूरा इंतजाम कर रखा था। मंगलवार को जहां पुलिस होली खेली गई, बुजुर्गों के साथ सेलीब्रेट कर पर्व की खुशियां साझा की।

 

उनकी सेहत जानी, मुंह मीठा कराकर अंकनआशीर्वाद भी लिया। पुलिस की इस अनुकरणीय पहल से घर परिवार से दूर एकाकी जीवन व्यतीत करने वाले बुजुर्गों की होली भी खुशनुमा हो गई।

 

पुलिस विभाग की यह खूबसूरत होली सर्वमंगला मंदिर परिसर में संचालित वृद्ध आश्रम में देखने को मिली। यहां रह रहे आश्रम के बुजुर्गों की होली खुशनुमा बनाते हुए सर्वमंगला चौकी प्रभारी ने विशेष पहल की।

 

सोमवार को जहां आम नागरिकों ने होली मनाई, दूसरे दिन की परंपरा आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को जिलेभर की पुलिस ने जमकर रंग गुलाल उड़ाए। इसी कड़ी में सर्वमंगला चौकी प्रभारी ने मंगलवार को अपनी यह होली आश्रम के बुजुर्गों के साथ सेलीब्रेट की। उन्होंने न केवल वरिष्ठजनों के साथ रंग पर्व की खुशियां साझा की, उनका मुंह मीठा कराया और उनका आशीर्वाद लिया।