KORBA : पेट्रोल पम्प में गोली चलने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार… आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल के साथ कारतूस जब्त…

435

कोरबा। कोरबा जिले के दीपका थाना अंतर्गत ग्राम गोबरघोरा स्थित पेट्रोल पंप में 31 मार्च की दोपहर 2:30 बजे हुए लूटपाट का प्रयास व फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपी विक्रमदेव शाह 29 वर्ष गांधीनगर सिरकी, लोकनाथ चुहटेलकर उर्फ वीरू 22 वर्ष ज्योतिनगर व विपिन कुमार सिंह 25 वर्ष ज्योतिनगर को गिरफ्तार किया गया है।

घटना दिनांक को बाइक में सवार 2 युवक चेहरे में गमछा बांधकर पेट्रोल डलवाने आए थे। ये लोग 200 रुपये का पेट्रोल डलवाए और पेट्रोल डाल रहे सेल्समैन का बैग छीनने का कोशिश एक युवक के द्वारा इस दौरान की गई। बैग नहीं छीन पाने की स्थिति में दोनों बाइक से भागने लगे कि इन्हें पकड़ने की कोशिश की गई। पकड़ में आने से बचने के लिए एक युवक ने किसी फायरआर्म्स से फायर कर भय दिखाते हुए भाग गए। संयोगवश इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी।

मामले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने खुद मौके पर तफ्तीश की थी। आरोपी ने बिहार से 50 हजार में पिस्टल खरीदा था। घटना के पहले रेकी के योजना बनाई गई थी। इसके साथ ही पाली के ग्राम जेमरा मार्ग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से 500 रुपये लूटने के मामले का भी इन आरोपियों ने खुलासा किया। दर्री सीएसपी , दीपका थाना निरीक्षक अविनाश सिंह,सायबर टीम व बेसिक पुलिसिंग की मदद से सफलता मिली है।