KORBA: पोड़ी उपरोड़ा SDM बनें कौशल… खलखो की मुख्यालय वापसी…

0
2033

कोरबा। प्रशासनिक कार्यो में कसावट लाने के लिए कलेक्टर ने पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम को बदलते हुए डिप्टी कलेक्टर कौशल प्रसाद तेंदुलकर को एसडीएमनक प्रभार सौंपा है। वही पोड़ी के एसडीएम को मुख्यालय बुलाया गया है।

बता दें कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने राजस्व मामले में गति लाने पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम को बदला है। कलेक्टर से जारी आदेश ले मुताबिक अब डिप्टी कलेक्टर कौशल प्रसाद तेंदुलकर को पोड़ी ल एसडीएम बनाया गया है ,जबकि पोड़ी में पदस्थ अरुण कुमार खलखो को मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।