KORBA : फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाने वालों पर होगी कार्यवाही..कटघोरा SDM कार्यालय में बना फर्जी प्रमाण पत्र…

1169

कोरबा। कटघोरा तहसील कार्यालय में वर्षों पुराना जाति प्रमाणपत्र फर्जी साबित हो गया है। अब प्रमाण पत्र फर्जी है तो बनाने वालों पर वैधानिक प्रकरण तो बनता है, लेकिन कब ! खैर अब रकम लेकर आदिवासी बनाने वाले अधिकारी पर गाज गिर सकती है। अभी तो सिर्फ 4 नाम ही उजागर हुए हैं लेकिन जांच शुरू करने से सैकड़ों ऐसे प्रकरण जिले में सामने आएंगे।

बता दें कि राजस्व विभाग के अधिकारी 4 लोगों को फर्जी आदिवासी यानी प्रमाण पत्र देकर चर्चा में आ गए है। बताया जा रहा है कि जिनकी जाति जिस गांव में दर्शाया गया है वहां आज तक न वे कभी रहे औऱ न ही उनके पूर्वज रहे थे।  मतलब इनके निवास के सत्यापन का कोई ओर-छोर नहीं होने, प्रमाण नहीं होने के बाद भी इन्हें अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया। प्रशासनिक सांठगांठ का यह गंभीर उदाहरण है कि जिन 4 लोगों के प्रमाण पत्र बनाए गए हैं उनका आवेदन राजस्व प्रकरण पंजी में दर्ज ही नहीं है।


ये बने है फर्जी आदिवासी

 

वर्ष 2014 में ईश्वर एक्का, रघुनाथ बागरा, रंजीत लाकड़ा और नंदू लाल के नाम से अजजा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए जिनका तहसील और राजस्व अनुभाग कटघोरा है।