कोरबा। बस कंडेकटर से मारपीट के मामले में कोरबी पुलिस ने सेना के जवान और उनके साथियों को खिलाफ 294,506,323,34 भादवी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है ।
बता दें कि आज सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हेमंत बस के कंडक्टर के साथ कुछ लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं । यात्रा के दौरान सीट उपलब्ध नहीं कराने से नाराज एक सेना के जवान ने दूसरे दिन यात्री बस को रोककर कंडक्टर को नीचे उतार का बुरी कदर पीटा। जवान का साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के एक सरपंच समेत कुछ अन्य लोगों ने भी दिया। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो किसी ने बना ली थी अब यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा। घटना कोरबा जिले के कोरबी चौकी की है। जंहा ग्राम कोनकोना से दीवान प्रताप सिंह आर्मों 10 जुलाई रविवार को हेमंत बस में सिरमिना जाने के लिए सवार हुआ था। बस में सीट को लेकर उसका बस कंडक्टर हिरेन्द्र कुमार रजक से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अगले दिन सोमवार को सिरमीना के पास बस रोककर कंडक्टर हिरेन्द्र रजक को बस से निकालकर साथ लात-घूंसों और लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा सकता है कि बेखौफ दबंग लोग बस के अंदर यात्रियों की मौजूदगी में बस कंडक्टर के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान बस में सवार यात्री डरे सहमे रहे। हालांकि बस कंडक्टर की शिकायत पर कोरबी पुलिस ने मारपीट करने वाले सेना के जवान दीवान प्रताप सिंह आर्मों समेत अन्य कुछ लोगों की पुलिस विवेचना कर रही है। इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों ने मारपीट की घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस पूरे मामले में कोरबी चौकी पुलिस ने हेमंत बस के परिचालक हिरेन्द्र कुमार रजक की शिकायत पर पुलिस चौकी कोरबी थाना पसान में आरोपीगण दीवाने प्रताप एवं अन्य साथियों के विरुद्ध धारा – 294,506,323,34 भादवी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है ।




























