KORBA: बालको प्रबंधन पर प्रताड़ित करने का आरोप… दो साल बाद भी नही हुई कार्रवाई…

1177

कोरबा। बालको प्रबंधन के अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के मामले में दो साल बाद भी कार्रवाई नही हो सकी है। शिकायत कर्ता ने एक बार फिर प्रबंधन के उच्च अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। उन्होंने मामले में कार्यवाही की मांग की है।

बता दें कि बालको प्रबन्धन में कार्यरत श्रीधर दीवान ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करते हुए लिखा है कि अवतार सिंह, प्रशासन प्रमुख एवं अनुराग तिवारी निर्देशक कपिल मल्होत्रा तीनो भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको कोरबा के द्वारा अवैध रूप से बंधक बनाकर मानसिक रूप से प्रताडित व मेरे बिना सहमति व स्वीकृति के स्टाम्प पेपर क्रय किये जाने एवं दनाव पूर्वक लिखित लिये जाने के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। समीर घर दीवान, उम्र लगभग 45 वर्ष, पिता प्रभाकर घर दीवान, निवासी क्वाटर नंबर 324 टाईप सी. सेक्टर 02 बालको नगर ने एसपी को लिखे शिकायत पत्र में लिखा है कि भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको में अधो सरंचना प्रमुख के पद पर कार्य करते हुये अपने व्यक्तिगत कारणो से दिनांक 14/06/2020 को स्वेच्छा से त्याग पत्र देकर कंपनी मे दो महिने की नोटिस समय पर कार्य कर रहा था, जिसके अनुसार दिनांक 14/08/2020 को कार्य मुक्त दिया जाना था. मेरे त्याग पत्र दिये जाने के 41 वे दिन के पश्चात् दिनांक 25/07/2020 दिन शनिवार को बालको के एक अधिकारी कपिल मल्होत्रा सहायक महाप्रबंधक के द्वारा प्रातः 10:45 पर यह कहकर बुलाया गया कि सिविल विभाग के अधिकारियों के साथ कार्य विभाजन के संबंध में आवश्यक चर्चा किया जाना है। कपिल मल्होत्रा के द्वारा बुलाये गये स्थान पर प्रातः 11:30 बजे पहुंचने पर कपिल मल्होत्रा के द्वारा मुझे बोला गया कि मै आपको झूठ बोलकर बुलाया हूं, आपसे पूछताछ करनी है. आप टी.पी रूम (टली प्रजेन्स रूम) मे चले जाइये कपिल मल्होत्रा के द्वारा में हतप्रद रह गया, कि बिना किसी कारण बिना पूर्व सूचना व जानकारी के बुलाकर पूछताछ की जावेगी।

मै त्याग पत्र दिनांक 14/06/2020 को सौंप चुका था. त्याग पत्र दिये जाने के 41 वे दिन के पश्चात् गलत फहमी व दुर्भावना के बुनियाद पर मुझे कक्ष में अवतार सिंह एवं अनुराग तिवारी एवं विद्या सागर एवं अन्य अधिकारी के साथ विडियो कान्फेसिग के माध्यम से अलेख गुप्ता की उपस्थिति में छूट बोलकर उनके द्वारा बुलाब गया. पूछताछ के नाम पर मुझे अवतार सिंह व अनुराग तिवारी के द्वारा बलपूर्वक कमरे में बंद कर लगातार 4 घंटे तक रूप से प्रताड़ित करते हुये नौकरी से बर्खास्त कर दिये जाने एवं पत्नी के खाते में रुपया कहा से आता है कहते हुए प्रताड़ित किया गया । जिसकी शिकायत पूर्व में बालको थाना में कई गई थी। मामले की शिकायत को लगभग दो वर्ष हो चुके और अब तक आरोपियों पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की गई है। अब फिर एक बार पीड़ित ने एसपी को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैं।