Korba : बोल बम के जैकारे के साथ 266 कांवड़ियों का जत्था बाबा धाम के अलौकिक दरबार में जल अर्पित करने रवाना

0
579

कोरबा। बाबा बैजनाथ धाम के अलौकिक ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर जलाभिषेक करने एक बार फिर कोरबा-बिलासपुर कावर संघ ने संकल्प धारण किया है। इस संकल्प के मद्देनजर कांवड़ियों का जत्था शुक्रवार की शुभ घड़ी में रवाना हो चुका है। छह दिनों की शुभ यात्रा आरंभ हो चुकी है, जो 26 जुलाई को बाबा भोलेनाथ के पवित्र दरबार में पहुंचकर और उन पर जल अर्पित कर पूर्ण होगी।

इस वर्ष कांवर यात्रा के लिए 21 जुलाई को दुर्ग दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस से रवाना होगी। कांवड़ियों का यह जत्था सुबह 9 बजे शिव मंदिर पुराना बस स्टैंड से पूजा पाठ के बाद इस यात्रा का शुभारंभ होगा। बाबा के दरबार तक जा रही भव्य कांवर यात्रा में बड़ी संख्या में उनके भक्त शामिल हो रहे हैं। इस भव्य आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कोरबा-बिलासपुर कावर संघ के मुखिया शंकर राव (अन्ना बम), आशीष जैसवाल (पिंटू बम) ने बताया कि 26 जुलाई की सुबह बाबा बैजनाथ के ऐतिहासिक शिवलिंग में जल अर्पित कर श्रद्धा-भक्ति की यह संकल्प यात्रा पूर्ण होगी। इस कांवर यात्रा में इस वर्ष 266 से भी अधिक कांवरिया बम बोल बम के नारे और मन्नतों के पिटारे के साथ बाबा के धाम के लिए निकल चुके हैं।