Korba ब्रेकिंग : SP ने किया 2 SI और 1 ASI का तबादला.. नवल साव बने पसान थाना प्रभारी…

0
291

कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने 2 एस आई और एक एएसआई का तबादला आदेश जारी किया है।

 

 

बता दें कि अचार सहिंता खत्म होते ही तबादला का दौर शुरू हो गया है। इस कड़ी आज कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पहले सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पाण्डे को लाइन अटैच किया था। उसके बाद फिर तबादला आदेश जारी करते हुए नवल साव को पसान थाना प्रभारी बनाया गया है।