Korba : ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर चला ट्रैफिक पुलिस का अभियान, 8 से वसूला गया 16 हजार जुर्माना

0
299

कोरबा। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही पुलिस महकमा निर्वाचन आयोग से जारी गाइडलाइन का पालन हर हाल में सुनिश्चित करने जुट गया है। ऐसे में यह भी जरूरी हो जाता है कि आने-जाने वाले वाहनों के भीतर क्या हो रहा है, उस पर सटीक नजर रखी जा सके। इसके मद्देनजर मंगलवार को यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों को रोककर कार्यवाही की, जिनके शीशे ब्लैक फिल्म से कवर थे। ऐसे 8 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 16 हजार जुर्माना वसूला गया।

 

यातायात पुलिस ने मंगलवार को टीपी नगर चौक ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 8 वाहनों से 16 हजार का जुर्माना वसूला है। आदर्शर आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस व प्रशासन की उड़नदस्ता टीम ने वाहन जांच तेज कर दी है। जिले में अनेक स्थानों पर वाहनों की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है। ब्लैक फिल्म लगे चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई के साथ ही आगे शीशा पारदर्शी रखने का निर्देश दिया गया है।

दरअसल चुनाव के दौरान संदिग्ध सामग्रियों का परिवहन करने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इस निगरानी में शीशे पर लगी काली फिल्म बाधा न बनें, इसलिए ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर विशेष निगरानी करते हुए यह कार्यवाही की जा है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप जिला पुलिस कप्तान यू उदय किरण ने ऐसे वाहनों पर खास नजर रखते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा दूसरे जिलों की ओर से आने वाले मेटाडोर, ट्रकों की भी जांच की जा रही है।