Korba : भाजपाइयों के अविश्वास प्रस्ताव को मेयर ने  बताया स्टंट.. प्रस्ताव आते ही इन पार्षदों के बढ़े भाव…?

0
363

कोरबा। भाजपा पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव को मेयर ने स्टंटबाजी कहते हुए नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नही तो जनता का ध्यान भटकाने के लिए स्टंटबाजी कर रहे है।

 

 

बता दें कि आज भाजपा के 30 पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है। पार्षदों ने महापौर पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। भाजपा पार्षदों के आरोप पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने  तंज कसते हुए हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल अपनी साख बचाने के लिए ये स्टंट कर रहे है। उन्होंने कहा कि हितानंद अग्रवाल के खिलाफ उनके ही पार्टी के पार्षदों ने मोर्चा खोल कर अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए संगठन से कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद हितानन्द को अचानक सपना आया और महापौर का कामकाज निष्क्रिय आने लगा।राज किशोर प्रसाद ने कहा कि कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में शहर में हो रहे लगातार विकास कार्यों की वजह से भाजपा संगठन एवं नगर निगम के भाजपा पार्षदों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए यह अविश्वास प्रस्ताव लाकर सस्ती राजनीति कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि नगर निगम के 67 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

 

पार्षदों की बढ़ी पूछपरख

 

महापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद नगर निगम के पार्षदों की पूछपरख बढ़ गई है। सूत्रों की माने तो जिन पार्षदों के दम पर महापौर बनने में सफलता मिली थी। इन पार्षदों को सावन का हरित माह सुनहरा दिख रहा है मतलब सोने पर सुहागा। सूत्र बताते है कि कांग्रेस के रूठे पार्षदों को मनाने का दौर शुरू हो गया है।