कोरबा। जिले के एक पार्षद पुत्र ने दबंगई करते हुए माइनिंग इंस्पेक्टर को कार्रवाई करने से रोक दिया। उस पर अवैध रेत परिवहन में जब्त वाहन ट्रिपर को भी भगाने का आरोप है।
बता दें कि बरमपुर एरिया में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन औऱ परिवहन पर कार्रवाई करने गए माइनिंग इंस्पेक्टर को खाली हाथ लौटना पड़ा। दरअसल बात बुधवार को खनिज निरीक्षक खिलावन कुलआर्य को शिकायत मिली थी कि बरमपुर क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर रेत उत्खनन और परिवहन हो रहा है। शिकायत के आधार पर माइनिंग इंस्पेक्टर कार्रवाई करने बरमपुर पहुंचे ,तो गाड़ियां तो गायब थी। इसके अलावा जांच करने गए खनिज निरीक्षक को गांव वालो ने बस्ती में घुसने से रोक दिया और कहने लगे साहब रेत निकलना हमारा रोजी रोटी है। ग्रामीणों के अनुनय विनय को देखकर माइनिंग इंस्पेक्टर खाली हाथ वापस लौट गए।
16 अगस्त की रात गाड़ी भगाने का आरोप
16 अगस्त की रात ट्रिपर से रेत परिवहन कर रहे पार्षद पुत्र के वाहन को जब पकड़ा गया था। वाहन पकड़ाने की सूचना जब ड्राइवर ने अपने मालिक को दी तो उन्होने जीपीएस सिस्टम का उपयोग करते हुये ट्रिपर को बंद कर दिया। माइनिंग की टीम ने जब गाड़ी चालू करने का प्रयास किया तो गाड़ी चालू नही हो सकी। आखिरकार थक हारकर खनिज विभाग की टीम ने गाड़ी को ड्राइवर के हवाले छोड़ दिया। खनिज टीम के जाते ही ड्राइवर गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया ।