Korba : भाजपा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक के पिता का निधन..मंगलवार 11 बजे मोतीसगर पारा मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार…

0
266

कोरबा। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक इंजी. मनोज पराशर और   छत्तीसगढ़  राज्य विधिज्ञ परिषद में अनुशासन समिति के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र कुमार पाराशर के पिता कल्चुरी समाज कोरबा के आधार स्तंभ रहे रामनाथ पाराशर का कोरबा के निजी चिकित्सालय में आज शाम 4 बजे आकस्मिक निधन हो गया है।

 

अंतिम दर्शन  हेतु पार्थिव शरीर को  उनके  निवास स्थान– सप्तदेव मंदिर के पास, पावर हाउस  रोड, कोरबा में रखा गया है। कल 06 जून को सुबह 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा  निज निवास स्थान कोरबा से मोतीसागर पारा कोरबा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।