KORBA: भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

0
28

कोरबा– रविवार तड़के करीब 4 बजे घण्टाघर-बुधवारी मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए।

बुधवारी बस्ती निवासी छोटू चौहान, सोनू चौहान और अमित चौहान निहारिका से बुधवारी की ओर अपने घर जा रहे थे, जब उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में छोटू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू और अमित चौहान घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना से परिवार में शोक का माहौल है।