KORBA: मंत्री का करीबी बताकर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी …दो आरोपी गिरफ्तार…

0
929

कोरबा। खुद को मंत्री और मंत्रालय में जानपहचान वाला बता कर अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरईबोध निवासी राजेंद्र कुमार राठौर ने थाना कुसमुण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता बहोरन लाल राठौर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल विभाग में नौकरी करते थे जिनका वर्ष 1997 में स्वर्गवास हो गया है। जिनके स्थान पर कुछ विभागीय नियमों बदलाव के कारण अनुकम्पा नियुक्ति किसी को नहीं मिल पाई थी।

इस बात की जानकारी भुलसीडीह के रहने वाले राहुल दुबे को थी। आरोपी अपने साथी राकेश कुमार तिवारी के साथ कई उसके घर आया और दोनों ने खुद को नेता बताते हुए व अपना परिचय नेता, मंत्री तथा मंत्रालय में होने का विश्वास दिलाकर प्रार्थी से 5लाख रुपए की ठगी की। इतना ही नहीं आरोपियों ने उससे जानपहचान का फायदा उठाते हुए उसके मामा बाबूजी राठौर से दीपका क्षेत्र में एसईसीएल क्वार्टर दिलाने के नाम पर 01 लाख रुपए ठग लिए।

प्रार्थी ​की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कुसमुंड़ा थाने में रिपोर्ट की गई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने थाना स्टाफ को निर्देश देकर आरोपियों की पतासाजी करने को कहा था। एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने भुलसीडीह व फरसवानी में आरोपियों के ठिकाने को तलाश कर दोनों को घेरबंदी का धरदबोचा।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम से निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि जीवन साहू, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर दुबे, महिल प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर आरक्षक पुष्पेन्द्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।