Korba : मंत्री बनने के बाद पहली मर्तबा कोरबा आए मोहन मरकाम का सतरेंगा की खूबसूरत वादियों में भव्य स्वागत

0
554

कोरबा। मंत्री बनने के बाद पहली बार कोरबा दौरे पर आए पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का जिला कांग्रेस कमेटी ने भव्य स्वागत किया।

 

सतरेंगा की खूबसूरत वादियों में आयोजित कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन हुआ। इस अवसर महापौर राज किशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा आनंद पालीवाल मौजूद रहे।
सतरेंगा रेस्ट हाउस में स्वागत के पश्चात मंत्री श्री मरकाम ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर कमर कसने मार्गदर्शन प्रदान किया। मंत्री बनने के बाद पूर्व पीसीसी चीफ आज ही पहली बार बिलासपुर दौरे पर भी पहुंचे थे। मंत्री मरकाम ने यहां पार्टी नेताओं से मुलाकात किया। इसके बाद वे कोरबा पहुंचे और कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।