Korba :-मंदिर विकास के लिए उमड़ पड़े मां त्रिशक्ति के भक्त, एक-एक कर बनते गए नई समिति के सदस्य, चुनरी और श्रीफल भेंटकर किया गया सम्मान

0
143

0 श्री त्रिशक्ति माता मंदिर शिवाजी नगर में नवीन समिति के सदस्यों का परिचय सम्मेलन आयोजित 

कोरबा। श्री त्रिशक्ति माता मंदिर शिवाजी नगर कोरबा में मंदिर संचालन के लिए नवीन समिति का गठन किया गया है। नई समिति के गठन के बाद समिति के पदाधिकारियों ने कॉलोनी में सदस्यता अभियान चलाया। जिसमें कॉलोनी वासियों की ओर से अच्छा प्रतिसाद मिला और बड़ी संख्या में उन्होंने मंदिर के विकास के लिए सदस्यता हासिल की। इस अभियान में कॉलोनी में निवासरत 50 से अधिक लोगों ने मंदिर के विकास के लिए सदस्यता प्राप्त की है।
सदस्यता लेने वाले कॉलोनीवासियों के लिए मंदिर समिति द्वारा एक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में ही परिचय सम्मेलन के आयोजन में समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य एकजुट होकर पहुंचे। समिति की ओर से अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सोनी ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने समिति की ओर से सभी कॉलोनी वासियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राम कुमार राठौर व कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, सह सचिव नरेश श्रीवास व गणपति झरबड़े द्वारा आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर सदस्यों व कॉलोनी वासियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मंदिर समिति के पदाधिकारी व सदस्य गण सुधाकर वानखेडे, पुष्पेंद्र जायसवाल, पंचाल दादी, गोपाल चौहान, राजेश देवरा, विमल साहू, लता साहू, सविता पांडेय, सती साहू, हेमलता साहू, मिनाक्षी सिंह ठाकुर, रूपा रात्रे, राजकुमार गांगुली, राजू पवार, मनोज रत्नपारखी, एस.पी. यादव, प्रताप सिंह, निखिल (रजनी ठाकुर), एन.के.नामदेव, श्रवण कुमार बरनवाल, शिव वैष्णव, शिव कुमार साहू – सीमा साहू, हेमलाल साहू, राकेश राय, विद्यानंद राठौर, सरला सिंह, एस.एन. पांडेय, नीशू यादव, अरुण फड़तरे, अमितेश गुप्ता, शांता बाई, आशीष वर्मा, आर.एस. सिदार, आशा इल्वादी, जीतेन्द्र राय, प्रतिमा सिन्हा, टीकम जायसवाल, एस.के. निगम, गिरजानंद राठौर, सी.आर. चंद्रा, कान्हा अग्रवाल, ऐ.के. राठौर, हेमलता जायसवाल, अटल श्रीवास्तव, आशीष राठौर, अवधेश प्रताप, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित थे।


मंदिर के निर्माणकाल से दो दशकों में हुई प्रगति की रूपरेखा भी प्रस्तुत

 

इस कार्यक्रम के दौरान गरबा डांडिया समिति के अध्यक्ष भारत वैभव शर्मा ने मंदिर निर्माण काल से लेकर पिछले 2 दशक के दौरान कौन-कौन से कार्य हुए और किस तरह से उन्हें संपन्न कराया गया, इन बातों व उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके उपरांत मंदिर परिसर में विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती गिरिजा सुल्तानिया, मनीष सुल्तानिया व कुशाल मनहर को चुनरी और नारियल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। वहीं समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर समिति से जुड़ने वाले कॉलोनी के सभी सदस्यों का एक-एक कर श्रीफल व चुनरी से सम्मान किया गया।

भावी कार्ययोजनाओं पर चला चर्चा-परिचर्चा का दौर

 

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने भविष्य की कार्ययोजनाओं, मंदिर में क्या-क्या कार्य किया जाना है और उसके विकास को किस तरह और आगे बढ़ाना है, इसे लेकर मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के बीच आपसी चर्चा परिचर्चा का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने अपने अपना पक्ष रखा और सुझाव के आधार पर मंदिरों और नई ऊंचाइयों की ओर पहुंचाने की दिशा पर पहल की गई है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद अनुज जायसवाल ने किया व मंच का संचालन मंदिर समिति के सचिव नागेंद्र श्रीवास द्वारा किया गया।