Korba:  मतदाताओं पर भरोसा बरकरार..पुरुषोत्तम बोले चिंता की नहीं कोई बात, अभी पिक्चर बाकी …

0
306

कोरबा। कटघोरा विधायक और पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि मतदाताओं के जनादेश पर भरोसा बरकरार है। अभी चिंता की बात नही है गणना में उतार चढ़ाव होता है उससे डरने की बात नही है।

कटघोरा कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने कहा मतगणना के दौरान उतार चढ़ाव की स्थिति बनती हैं।2200 कि बढ़त को हम कवर कर लेंगे।अभी कई राउंड की मतगणना बाकी हैं।कांग्रेस यहां से निश्चित ही जीतेगी यह हमें पूरा भरोसा हैं