Korba : मध्यान्ह भोजन कर रहे मिडिल स्कूल के बच्चों तबियत बिगड़ी, करील के साथ खाई थी बेसन की कड़ी

0
328

0 विकासखंड करतला के बीरतरई सरकारी स्कूल का मामला
कोरबा। स्कूल में मंगलवार को बच्चों ने मिड डे मील में करील के साथ बेसन की कड़ी का आनन्द लिया। पर यह जायका उनकी सेहत पर भारी पड़ गया। स्कूल के बच्चे फूड प्वाईजनिंग का शिकार होकर अस्पताल पहुंच गए हैं।

मध्यान्ह भोजन के दौरान बच्चों की तबियत बिगड़ने का यह मामला शासकीय मिडिल स्कूल बीरतरई का है। सूचना मिलते ही ब्लॉक स्तर के अफसर गांव पहुंचे और आनन फानन में अस्पताल दाखिल करा दिया गया है। बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मंगलवार की दोपहर की यह घटना कोरबा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर करतला ब्लॉक के ग्राम बीरतराई के शासकीय मिडिल स्कूल की है। मध्यान्ह भोजन खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। भोजन में करील के साथ बेसन की कड़ी खाने से बच्चों के बीमार होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि फूड प्वाईजनिंग में 25 बच्चे बीमार हुए हैं जबकि जिला शिक्षा विभाग के अनुसार करीब 8 बच्चे बीमार हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत सामान्य हो।