The Duniyadari: कोरबा के केराझरिया पंचायत में महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया। बारिश के बावजूद 100 से अधिक महिलाएं सड़कों पर उतरीं और अवैध शराब विक्रेताओं को चेतावनी दी। महिलाओं ने कहा कि अगर शराब का अवैध कारोबार जल्द बंद नहीं हुआ तो वे प्रशासन से कार्रवाई की मांग करेंगी और खुद भी कड़े कदम उठाएंगी।
*महिलाओं की चिंताएं:*
– गांव के स्कूली बच्चे, युवा और बुजुर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं।
– शराब ने कई परिवारों की खुशियां छीन ली हैं।
– नशे की लत से परिवार टूट रहे हैं और महिलाएं हिंसा का शिकार हो रही हैं।
– बच्चों का भविष्य खतरे में है।
*ग्रामीणों का समर्थन:*
– सरपंच गिरजा पैखरा ने कहा कि शराब पूरे समाज को खोखला कर रही है।
– ग्रामीणों ने भी महिलाओं के इस पहल का समर्थन किया है और अब पूरा गांव एकजुट होकर शराब के खिलाफ खड़ा है।