Friday, April 19, 2024
HomeकोरबाKorba मिशन 2023 का आगाज: बांगो रेस्ट हाउस पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं...

Korba मिशन 2023 का आगाज: बांगो रेस्ट हाउस पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज.. LDM गजेंद्र ने बताया जनता से जुड़ने का प्लान…

कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी विधानसभावार समीक्षा कर कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने जुट गईं है। इस कड़ी में आज पार्टी के नेताओ ने बांगो रेस्ट हाउस में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के काम काज की समीक्षा की। बैठक में एलडीएम गजेंद्र चन्द्रा ने जनता से जुड़ने का प्लान बताया और आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने  का मंत्र सुझाया।


बता दें कि  आज पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के बांगो रेस्ट हाउस में पाली तानाखार विधान सभा क्षेत्र लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन (AICC )के तहत्  समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबध में चर्चाएं और पार्टी के काम काज की समीक्षा की गई।  आगामी चुनाव की रणनीति बनाते हुए वक्ताओं ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की बात कही। बैठक में एमएलडी गजेंद्र चन्द्रा ने सुझाव रखते हुए कहा कि गांव – गांव में जाकर जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के जनप्रतिनिधि से मिलकर समस्याओं का समाधान कर उनके विश्वास पर खरा उतरने को बात कही।

उन्होंने  छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का ग्रामीणों को जन चौपाल के  माध्यम से जानकारी देने जैसे  मुख्य बिंदु पर चर्चाएं की।

बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक  पवन रात्रे ,पाली तानाखार  विधायक  मोहित राम, कोरबा जिला अध्यक्ष ग्रामीण सुरेंद्र जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई,मनोज चौहान,  ब्लाक अध्यक्ष असमेर सिंह पोर्ते, बच्चन साय कोराम, लक्ष्मी अग्रवाल , विधायक प्रतिनिधि भोला गोस्वामी , विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ,मिर्जा कय्यूम बेग,जुनैद खान,आनंद मित्तल ,शिवनंदन कुजूर , बाबा खान , घुरबिंद दास , युवा कांग्रेस जिला महामंत्री मधुसूदओन , आकाश पटेल , कमल किशोर चंद्रा ,विनोद उर्रे,अमर पुष्कर,हीरा डहरिया,सूरज यादव,सहित आदि कांग्रेसी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments