0 मिर्ज़ा हाशिम बेग की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, युवा भाजपा नेता अमित नवरंगलाल रहे मौजूद
कोरबा। जिले की प्रसिद्ध फुटबाल टीम खालसा ब्वायज के सदस्य खिलाड़ी रहे मिर्ज़ा हाशिम बेग की स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को शुरू हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन और युवा भाजपा नेता अमित नवरंगलाल अग्रवाल ने किया। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के सुभाष ब्लॉक कालोनी स्थित मैदान में यह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट उद्घाटित किया गया।
कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि हर किसी को अपने जीवन में खेलों को नियमित तौर पर शामिल करना चाहिए। योग, व्यायाम और खेल न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती बनाए रखते हैं, मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य रहने में कारगर भूमिका निभाते हैं। श्री देवांगन ने कहा कि खेल हमें एक दूसरे से जोड़ने का भाव और जीवन में संतुलन का अनुशासन सिखाता है। मैदान में हैं तो यह सबक जरूर सीखें। जिले में खेल और खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाए विकसित करने हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। उन्होंने आयोजन में अपनी खेल प्रतिभा दिखाने पहुंची टीमों और फुटबाल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता अमित नवरंगलाल अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को हार या जीत की फिक्र छिड़कर खेल भावना और आपसी सद्भाव के साथ अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत करने प्रेरित किया।
टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आई अलग-अलग फुटबाल टीमों के साथ कोरबा जिले के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। विजेता टीम को 11000 व उप विजेता को 7000 रुपये नगद का ईनाम भी रखा गया है। इस टूर्नामेंट के भव्य आयोजन में अमन अहमद, अभिषेक दास, साकिब अहमद, मोहसिन मेमन, रवि सिंह, मिर्ज़ा आसिफ बेग, राहुल दास अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं। मिर्जा आसिफ बेग (निशू) ने उत्साहवर्धन के लिए मैदान में अधिक से अधिक संख्या में खेल प्रेमियों को उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।