0 10 दिवस में यात्री ट्रेन प्रारम्भ न करने की दशा मालगाड़ियों का परिवहन रोकने का आह्वन
कोरबा। युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में रेलवे प्रबंधन की मनमानी के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन के तहत यात्री ट्रेनों के परिचालन प्रारम्भ की मांग,पार्किंग पर मनमानी बन्द करने एव चल रही यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी बन्द करने की मांग को लेकर कोरबा रेलवे स्टेशन में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए गंगाजल का छिड़काव किया गया। प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मांगो को पूर्ण करने की मांग की गई अन्यथा 10 दिवस पश्चात ओवरब्रिज कोरबा के समीप मालगाड़ियों का परिवहन रोककर विरोध जताया जाएगा।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की – हमारे द्वारा पूर्व में 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया था कि कोरबा एवं गेवरा रेलवे स्टेशन में अनेक समस्याएं है परंतु रेलवे के द्वारा गेवरा एव कोरबा स्टेशन में यात्री ट्रेनों के परिचालन में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। कोविड के नाम पर ट्रेने पहले बंद कर दी गई, अब सामान्य स्थिति होंने के बाद भी रेलवे के द्वारा सिर्फ और सिर्फ कोयला लदान में रिकॉर्ड बनाने के चक्कर मे नागरिकों का जीना दूभर कर दिया गया है, साथ ही साथ पार्किंग के नाम पर भी जमकर लूटमार मची हुई है आज हमारे द्वारा कोरबा रेलवे स्टेशन में जमकर नारेबाजी करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एव गंगाजल का छिड़काव किया गया ताकि अधिकारियों को सद्बुद्धि की प्राप्ति हो और जनहित में मांगों को पूर्ण करें। चेतावनी दी गई है कि मांग न मानने पर 10 दिन पश्चात ओवरब्रिज कोरबा के समीप मालगाड़ियों का परिवहन भी बन्द किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी रेलवे प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा-” रेलवे अपनी मनमानी पर उतारू है। आमजनों को परेशान करना उनकी आदत बन चुकी है। गेवरा से सभी ट्रेनों का परिचालन बन्द कर दिया गया है, साथ ही साथ कोरबा की सभी ट्रेन समय पर नही चल रही है।एनएसयूआई लगातार आमजनों के हित के लिए कार्य करती है और करते रहेगी।
इस अवसर परनएनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा,युवा कांग्रेस जिला सचिव दीपक दास महन्त,कमल किशोर चंद्रा, बबलू मारवा,मंजीत सिंह ठाकुर,अनिल खुटे,मुकेश सिंह उसरवर्षा,आशीष मित्तल,मनीष कंवर,रूपांक राजपूत,बंटी,सोनू यादव, रामकुमार पटेल, कोमल रमानी,गिन्नी भार्गव,दीपक लकरा,विलन,सूरज बरेठ,और अनेक युवा कांग्रेसी एव एनएसयूआई के साथी उपस्थित उपस्थित थे।
देखें वीडियो…