कोरबा। युवा आईपीएस व दर्री अनुविभाग के सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने ई मालखाना मैनेजमेंट सिस्टम बनाया है। दर्री में खुले ई माल खाना का आज कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य आतिथ्य में एसपी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ बिलासपुर रेंज के अनुविभाग दर्री में पदस्थ युवा आईपीएस (IPS) रोबिनसन गुड़िया ने आईआईटी (IIT) की पढ़ाई का उपयोग कर ई मालखाना मैनेजमेंट सिस्टम नाम का सॉफ्टवेयर तैयार किया है। सीएसपी दर्री के पद पर पदस्थ आईपीएस रोबिनसन गुड़िया ने थाने में जब्त सभी सामान को यूनिक बारकोड नंबर दिया है। बारकोडिंग के सॉफ्टवेयर को लिंकअप कर सभी सामान को रखने का स्थान निर्धारित कर उसे सॉफ्टवेयर में अपलोड किया है। युवा आईपीएस द्वारा किए इस नए प्रयोग की बिलासपुर रेंज आईजी बीएन मीणा ने भी तारीफ की है।
बता दें कि थाना में जब्त सभी सामानों की कोडिंग एक्सेल पर की गई है। क्योंकि थाने में पदस्थ दूसरे कर्मचारी भी एक्सेल पर ही काम करते हैं।अब बारकोड को स्कैन करने से जब्त सामान के संबंध में पूरी जानकारी तुरंत सामने आ जाती है।
आईआईटी कानपुर में की है पढ़ाई
दरअसल, दर्री सीएसपी के रूप में पदस्थ युवा आईपीएस रोबिनसन गुड़िया ने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है।इससे उन्हें सॉफ्टवेयर और तकनीकी चीजों का ज्ञान है। इसी ज्ञान का उपयोग कर उन्होंने ई मालखना मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर डेवलप किया है। जिससे थानों में जब्त सामान को तत्काल ढूंढा जा सकेगा। उन्होंने इससे पहले लखनपुर थाने को छत्तीसगढ़ के पहले ई मालखाना के रूप में विकसित किया था। अब इसे कोरबा जिले के दर्री अनुविभाग में शुरू किया जा रहा है। यहां अपराधिक प्रकरण से जुड़े हर सामान को एक झटके में खोजा जा सकता है। एक भी जब्त सामान इधर से उधर नहीं हो सकता है। वही मालखाना से किन किन हाथों से होकर जब्त सामान गुजरा, इसकी जांच भी आसानी से हो सकेगी।