कोरबा। सेठों का नगर कहे जाने वाले एक थाना क्षेत्र में इन दिनों जमकर अवैध शराब बिक रही है।यही नही एक लघु उद्योग में चोरी का कोयला भी खपने की बात भी शहर में हिलोरे मार रही है। नगर में चल रहे अवैध कारोबार पर अब लोग मुखर होकर कहने लगे है ये कैसी थानेदारी.. जगह जगह बिक रहा शराब और साहब कहते है कड़क है हमारी पहरेदारी..!
जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड क्रमांक 6 ,7 और 8 में “एक सुड्डो नी साई” महुआ शराब का खुलेआम कारोबार कर रहा है। खुफिया सूत्रों की माने तो “सुड्डो नी साई” को बाहर से किसी खाकी के खिलाडी का आशीर्वाद है। जिनके संरक्षण में कारोबार फल फूल रहा है। चर्चा तो इस बात की जोरो पर है “सुड्डो नी साई” का स्पेशल नजराना थानेदार को भा रहा है। अगर बात कोयला कारोबार की करें तो इस क्षेत्र में एसईसीएल की माइंस है और थाना क्षेत्र से कोयले की गाड़ियां फर्राटे भरती है तो स्वाभाविक है रोड टैक्स तो बनता है। इसके अलावा साहब के क्षेत्र में कई चपड़ा कारखाना भी चल रहा जिसमे प्रतिदिन चोरी का कोयला खप रहा है। इसकी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई न होना इस बात को इंगित कर रहा है कि जरूर दाल में कुछ काला है। नगर में चल रहे अवैध कारोबार को लेकर शहर के लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त है।