Korba : ये कैसे चौकी प्रभारी जो फरार सचिव की नही कर पाए गिरफ्तारी..

0
129

कोरबा। करोड़ो रूपये गबन करने के मामले में फरार सचिव को गिरफ़्तार करने के मामले में रजगामार चौकी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। 4 महीने बाद भी फरार सचिव की गिरफ्तारी न होने से पब्लिक चौकी प्रभारी पर तंज कस रहे है और कह रहे है ये कैसा प्रभारी जो फरार सचिव की नही कर सका गिरफ्तरी…!

 

बता दें कि कोरबा ब्लाक के ग्राम पंचायत रजगामार में निर्माण कार्यों और राशि आहरण की जांच में एक करोड़ 83 लाख रुपए का घालमेल सामने आया है। जांच के बाद जनपद सीईओ ने अपराध दर्ज कराया है। पुलिस ने तत्कालीन सरपंच बृज कुंवर राठिया, समान सरपंच रमूला राठिया, तत्कालीन सचिव कौशल सोनवानी और ईश्वर धीरहे के खिलाफ सरकारी राशन गबन करने का मामला दर्ज किया है।

 

सीईओ ने टीम बनाकर कराई थी जांच

रजगामार पंचायत में दो कार्यकाल में गड़बड़ी मिली। कांक्रीट सड़क, नलकूप खनन और बिजली के कार्यों के लिए राशि निकालने के बाद काम ही नहीं कराया गया। सरपंच रमूला राठिया ने बिना हस्ताक्षर के राशि आहरण की भी शिकायत की थी। टीम ने जांच की तो पता चला कि बिना काम कराए ही सरपंच रमूला राठिया और सचिव ईश्वर धिरहे ने एक करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि को डकार गए हैं। इसी तरह पूर्व सरपंच बृज कुंवर कंवर के कार्यकाल में भी 24 लाख 59 हजार रुपए की गड़बड़ी हुई थी।

 

इन धाराओं के तहत है अपराध दर्ज

 

चौकी रजगामार में अपराध क्रमांक 253/ 2023 पर एक केस दर्ज हुआ है। इसमें 14वें और 15 वित्त आयोग के अलावा गांव के विकास के लिए प्राप्त एक करोड़ 83 लाख रुपए के गबन का आरोप पूर्व सरपंच बृज कुंवर राठिया, वर्तमान सरपंच रमूला राठिया, तत्कालीन सचिव कौशल सोनवानी और वर्तमान सचिव ईश्वर धिरहे पर है। सभी पर आईपीसी की धारा 406 (विकास कार्य के लिए प्रदान किए गए रुपए का गलत इस्तेमाल) और 409 (सरकारी कर्मचारी होकर राशि गबन करना) के तहत केस दर्ज है।