Korba : ये गये जिले से बाहर..और इन्हें मिला प्रभार…

0
444

कोरबा। राज्य सरकार के ट्रांसफर के बाद आज तीन टीआई आशीष कुमार सिंह को नारायणपुर, अभय बैस को बिलासपुर और राजेश चंद्रवंशी को सक्ति के लिए रिलीव कर दिया गया है। उनके स्थान पर लाइन में बैठे टीआई को बांगो थाना और एसआई को करतला भेजा गया है।

 

बता दें कि एसपी कार्यालय से निकलने वाली ट्रांसफर लिस्ट का थानेदारो को बेसब्री से इंतजार हो रहा था। हाल ही में पुलिस मुख्यालय से जारी लिस्ट के बाद जिले के दो थाना खाली हो गए थे। जिले के रिक्त पड़े थाने के लिए आज एसपी ने ट्रांसफर आदेश जारी करते हुए नवीन पदस्थापना किया है। जारी आदेश के मुताबिक पेंड्रा के युवराज को पेंड्रा के नजदीक यानी बांगो थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह करतला थानेदार के सक्ति ट्रांसफर के बाद लल्लन पटेल को करतला थाना प्रभारी बनाया गया है।