KORBA: रफ्तार का कहर , ट्रेलर ने रौंदा बाइक सवार को… आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम…

0
407

कोरबा । रफ्तार के कहर ने आज फिर एक ग्रामीण को चपेट में लिया है। साइकिल सवार युवक को ट्रेलर ने रौंदते हुए मौत की नींद सुला दी है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क में चक्काजाम कर दिया है। अंदिलंकारियो को पुलिस समझाने रीझने में जुटी है।


मामला हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र सरईसिंगार का है जंहा 25 वर्षीय मनोज यादव बाइक से हरदी बाजार गया था । वापस लौटते समय पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया । जिससे मनोज की मौके पर ही मौत हो गई । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हरदीबाजार पुलिस ने मृतक के शव को सड़क से पोस्टमार्टम के लिए लेजाना चाहा तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतर गए और चक्काजाम शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही हरदीबाजार पुलिस मौके पर पहुंची। चक्काजाम करने वाले ग्रामीण मुआवजा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा राशि की मांग को लेकर अड़े हुए है।