Korba : राइजन इंफ्रा प्रबंधन बाजार का करोड़ो लेकर फरार.. व्यापारी कर रहे मालिक के आने का इंतजार..

0
228

कोरबा। बालको चेक पोस्ट के पास संचालित राइजन इंफ्रा बाजार से करोड़ो का सामान लेकर फरार हो गया है। शहर के रेत, गिट्टी और मिट्टी कारोबारी रकम मिलने की आस लगाकर मालिक के आने का इंतजार कर रहे है।

 

बता दें कि बालको चेक पोस्ट में कैम्प लगाकर कांक्रीट का काम करने वाला राइजन इंफ्रा प्रबंधन बाजार के व्यापारियों को सब्जबाग दिखाकर करोड़ो के रेत  गिट्टी और मिट्टी लेकर फरार हो गया है। कंपनी के गायब होने की सूचना के बाद उधार में मटेरियल सप्लाई करने वाले छोटे व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया है। सप्लायर अब कंपनी मालिक के आने की राह ताक रहे हैं।

सूत्रों की माने तो कंपनी के मैनेजर गुप्ता ने बाजार में घूम घूम कर बड़े अधिकारियों से संबंधों का रौंब दिखाते हुए छोटे व्यापारियों को जमकर चूना लगाया है।