KORBA: रेत तस्करों का खेल शुरू… गेरवा घाट से दिनदहाड़े हो रहा उत्खनन, देंखे VIDEO…

307

कोरबा। रेत तस्करों का राताखार पुल के समीप गेरवा घाट से अवैध रेत उत्खनन का खेल शुरू हो गया है। रेत तस्कर बिना किसी भय के दिनदहाड़े रेत का निकासी कर रहे है।

बता दें कि यूं तो जिले में अवैध रेत उत्खनन का खेल चलते ही रहता है पर बारिश से पहले तस्करों के खेल जोरों पर रहता है। रेत निकालने के लिए सड़क किनारे घाट को टारगेट किया जा रहा है। the duniyadari.com को मिले वीडियो गेरवाघट पुल के समीप का है जंहा आप देख सकते दर्जनों ट्रेक्टर अवैध उत्खनन कर नदी का सीना छल्ली कर रहे है । खबरीलाल की माने रेत तस्कर उत्खनन और परिवहन के लिए बाकायदा एक सिंडिकेट बनाये है जो खनिज विभाग के साथ साथ कई विभाग को इंटरटेंट करते है। जिससे की उनका अवैध धंधा बिना किसी रोक टोक के चलता रहे।

देंखे वीडियो…