कोरबा। जिले एक चौकी में पिछले दिनों एक रॉड यानी लोहा चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर जेल भेजा गया, पर खरीददारो से चौकी में बड़ा खेल हो गया ।
दरअसल जिले के एक चौकी में पिछले दिनों एक खेल हुआ । जिसकी चर्चा अब सरेआम हो रही हैं। हो भी क्यों न क्योंकि मामला लेन देन का हैं। खबरीलाल से मिली जानकारी की माने तो चौकी में एक रॉड चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी को पकड़ने के बाद चोरी के रॉड खरीदने वालो की खबर ली गई और पकड़े गए आरोपी के बयान पर खरीददारो को चौकी बुलाया गया। मतबल रॉड खरीदने वालों की चौकी में हाजिरी मतलब इंट्री शुल्क के साथ वापस छोड़ा गया । वैसे तो अमूमन हर केस में इस तरह की सौदेबाजी होती है और इसके लिए सभी थाना चौकियों में एक ट्रेंड सिपाही तैनात रहते है। यहां भी यही हुआ और एक को जेल भेज कर बाकी लोगो से खेल कर दिया गया।