Korba : लाद के 3 सौ 13 परिवारों को तीन माह से नही मिला राशन.. शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

0
1609

कोरबा। जिले के आखिरी छोर के ग्राम लाद के 313 परिवारों को तीन माह से चावल सहित अन्य राशन सरकारी राशन उचित मूल्य की दुकान से नही मिला है। सस्ता राशन नही मिलने के कारण परिवारों अधिक कीमत में बाजार से चला खरीदनी पड़ रही है। हितग्राहियों को आर्थिक संकट की मार झेलनी पड़ रही है। हलकान ग्रामीणों ने जन चौपाल में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की है।
सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का ज़मीनी स्तर पर किस तरह से क्रियान्वयन हो रहा है इसका सहज अनुमान कलेक्टर कार्यालय के जनचौपाल में लगी भींड से लगाया जा सकता है। प्रति सप्ताह जनचौपाल में डेढ़ सौ से भी अधिक शिकायते सरकारी योजनाओं से सम्बंधित मिल रही है।जिनमें राशन कार्ड से सम्बंधित समस्या प्रमुख है। 100 महिलाओं के साथ पहुँची ग्राम लाद की कुंती बाई ने बताया कि गरीबी रेखा कार्ड में उन्हें तीन महीने से चावल नही मिल रहा है। दुकान संचालक मदन मरावी का कहना है कि आबंटन मिलने पर ही चावल दिया जा सकेगा। दुकान संचालक ने पहले तो हितग्राहियों का कार्ड एक मुश्त जमा करा लिया और कार्ड में जून महीने तक राशन देने की एंट्री भी कर दी है लेकिन राशन अभी तक नही दी गई है । हितग्राहियों ने कलेक्टर से राशन दिलाने की मांग की है। बहरहाल महिलाओं की इस शिकायत में जिले में सरकारी राशन वितरण प्रणाली की पोल खोल दी है।