Korba : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने ननकी राम और रेणुका सिंह को बनाया संयोजक..सह सयोंजक बने विकास और जोगेश लाम्बा…

0
98

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने लोकसभा चुनाव 2024 हेतु लोकसभा समन्वयक एवं सह-समन्वयकों की नियुक्ति की है ।

 

जारी नियुक्ति आदेश में कोरबा के लिए समन्वयक बीजेपी के वरिष्ठ नेता रेणुका सिंह और ननकी राम कंवर को बनाया गया है, सह- समन्वयक के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता युवाओं सहित सभी वर्गों के चहेते पूर्व सांसद स्व: बंशीलाल महतो के सुपुत्र विकास महतो एवं पूर्व महापौर जोगेश लांबा को बनाया गया है। प्रदेश में हुए विधानसभा में कोरबा सीट से भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन को जीत मिली। जिसमें विकास और लाम्बा हनुमान की भूमिका में थे।