कोरबा। दीपका के छात्र नगरदा वाटरफॉल में पिककनिक मना रहे इस बिक आपसी विवाद को लेकर चाकू बाजी शुरू हो गई। इस घटना में दीपका के एक छात्र की मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बता दें कि दीपका थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्कूल पास आऊट 19 छात्र रविवार की सुबह अलग-अलग दाेपहिया बाइक में सवार हाेकर पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। वे सक्ती जिला के नगरदा पिकनिक स्पाॅट पहुंचे। जहां पिकनिक मनाने के दाैरान शाम काे किसी बात काे लेकर छात्राें के बीच विवाद हाे गया। इस दाैरान हुई चाकूबाजी में एक छात्र निखिल सिंह उम्र 17 वर्ष गंभीर रूप से घायल हाे गया। उसे चांपा के अस्पताल पहुंचाया गया। इस दाैरान उसकी माैत हाे गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगरदा पुलिस ने संदेही छात्राें काे हिरासत में ले लिया। नगरदा थाना में उनसे पूछताछ करते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र के मौत की खबर के बाद दीपका क्षेत्र में शोक का माहौल ब्याप्त है।