कोरबा। पीजी कॉलेज के मैदान पर अब राखड़ डंप करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों की बैठक बुलाई है।
गजब का शहर है कोरबा यहाँ सरकारी अधिकारी भी राख डंप करने वालो के इशारे पर चल रहे है। जब निजी जमीन पर राख डंप करने को लेकर किसान एक्टिव हुए तो अब सार्वजनिक उपक्रमो के अधिकारियों को रिझा कर राख डंप करने की योजना राख ट्रांसपोर्टर बना रहे है। मामला पीजी कॉलेज का है जहाँ मैदान को समतलीकरण करने अब ऐश डैम से निकलने राख सहारा लेने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए बाकायदा पीजी कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज में एक नोटिस चष्पा कराया है। नोटिस खेल मैदान का के लिए राख मांगने सभी क्लास के छात्रों से रॉय मांगा है। बहरहाल कॉलेज की नोटिस को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है।