कोरबा। छत्तीसगढ विधनसभा चुनाव-2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। शासन-प्रशासन के साथ ही सियासी हल्कों में भी तैयारी जोर पकड़ रही है। इसी कड़ी में कोरबा जिला प्रवास पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक राहुल बल ने बंगो विश्राम गृह में एक बैठक ली। उनकी मौजूदगी में पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने भी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने ब्लॉक व बूथ स्तर पर कांग्रेस कमेटी और जोन कमेटी का गठन करने और डोर टू डोर सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी।
मंगलवार को विश्राम गृह बांगो में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के द्वारा समस्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग के आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों के लिए LDM {लीडर डेवलपमेंट मिशन} की बैठक रखी गई थी। इसके तहत पार्टी के विभिन्न अनुभाग के लीडर्स के लिए नेतृत्व के निर्माण पर फोकस करते हुए राष्ट्रीय समन्वयक राहुल बल की गरिमामयी उपस्थिति, पाली-तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा, गजेंद्र चंद्रा संयोजक (LDM) पाली तानाखार के नेतृत्व में बैठक आयोजित हुई।
विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने कार्यकर्ताओं को ब्लाक व बूथ स्तर पर महिला कांग्रेस कमेटी का गठन कर डोर टू डोर सर्वे कराने और आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी करने का जवाबदारी सौंपी। बैठक में संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
राष्ट्रीय समन्वयक राहुल बल द्वारा (एलडीएम) के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताते हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसजन कोरबा जिला (ग्रामीण) के अध्यक्ष, पोड़ी-उपरोड़ा एवं पसान ब्लॉक अध्यक्ष, समस्त कांग्रेस संगठन अध्यक्ष, समस्त कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यक, जिला व ब्लॉक अध्यक्ष, जोन, बूथ और विधायक प्रतिनिधि गण, युवा कांग्रेसी तथा समाजिक स्तर के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।