KORBA: विधायक ने लगाया जनता दरबार, सुनीं समस्याएं… बोले एसईसीएल प्रबंधन जल्द करें ग्रामीणों के परेशानियों का निराकरण, नही तो होगा आंदोलन….

278

कोरबा। पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने आज रानी अटारी कोल माइंस प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों के बीच जाकर जनता दरबार लगया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की शिकायत पर खान प्रबंधन को पब्लिक की समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा की खान प्रभावितों की सुध प्रबंधन ले नही तो आंदोलन करेंगे।

बता दें कि आज पाली तानाखार के विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना एंव उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहित राम केरकेट्टा जनता के बीच जाकर जनता दरबार लगाया। उन्होंने ग्रमीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसईसीएल प्रबंधन को ग्रमीणों की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। खदान के आस पास के सरपंच पंच व ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वाशन दिया। विधायक के दरबार मे उपस्थित लोगो ने विधायक का आभार जताया और आत्मीय से स्वागत किया। जनता दरबार मे ग्राम पंचायत अड़सरा के सरपंच श्रीमती शांतिबाई , पुटिपखना के सरपंच ऊषा पोर्ते ,सेनहा सरपंच सहदेव सिंह उइके तनेरा सरपंच अशोक सिंह, जलके सरपंच मंगल सिंह ,विधायक निज सचिव गजेंद्र चंद्रा , विधायक प्रतिनिधि भावेश बनाफर ,मोनू जयसवाल,बाबा खान ,आनंद मित्तल ,जुनैद खान उपस्थित रहे।