Korba: विधायक मोहितराम को प्रदेश प्रभारी का ईशारा, कहा- एक बार फिर तानाखार जीतने की तैयारी में जुट जाएं

0
1210

 

कोरबा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी ने ईशारों ही ईशारों में कोरबा लोकसभा की एक विधानसभा सीट के लिए चुनाव मैदान पर आने वाले अपने उम्मीदवार का चेहरा क्लीयर कर दिया है। उन्होंने पाली-तानाखार पर एक और जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपते हुए मौजूदा विधायक मोहितराम केरकेट्टा को तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से गहन चर्चा-परिचर्चा में यह बात सामने आई थी कि तानाखार क्षेत्र की जनता में केरकेट्टा की काफी लोकप्रियता, तो अंतिम छोर तक पहुंच कायम कर भूपेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की बदौलत हो सकता है।

बातों ही बातों में किए गए इस ईशारे से माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने पाली तानाखार विधायक मोहित राम को 2023 के चुनाव में पुन: प्रत्याशी के बनने हरी झंडी दी है। लोकसभा क्षेत्र कोरबा संगठन के पदाधिकारी, कार्यकता, जनप्रतिनिधि से वन टू वन के लिए कोरबा में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा प्रवास पर रहीं। इस दौरे में उन्होंने विधान सभा वार सभी कार्यकता जनप्रतिनिधि से चुनाव की दृष्टि से चर्चा की। पाली तानाखार विधानसभा की बारी आई तब सुश्री सैलजा ने बातों ही बातो में मोहित राम को हरी झंडी देते हुए कहा की चुनाव की तैयारी शुरू कर दें। विधान सभा के तीनों ब्लाक के कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने अपने विधायक के कार्य और क्षेत्र की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता के बारे में प्रशंसा करते हुए बताया कि प्रत्येक गांव में विकास कार्य हो रहे हैं। विधायक केरकेट्टा प्रदेश सरकार की हर योजना अंतिम छोर के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा हंै। क्षेत्र के सभी कार्यकतार्ओं में बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ विजय होने की बात भी कही।