Korba: विधायक मोहितराम ने तानाखार से ठोंकी ताल, दावेदारी पेश करते हुए ब्लाक अध्यक्ष यशवंत को सौंपा आवेदन

321

कोरबा। पाली तानाखार सीट से विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की मंशा जाहिर करते हुए मौजूदा विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने ताल ठोक दी है। उन्होंने अपनी दावेदारी पेश कर सोमवार को ब्लाक अध्यक्ष यशवंत लाल के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया।

पाली तानाखार लोकप्रिय जनसेवक और हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ देने वाले पाली तानाखार के क्षेत्रीय विधायक मोहितराम ने विधानसभा निर्वाचन के लिए सोमवार को दावेदारी पेश कर दी। उन्होंने ब्लाक अध्यक्ष यशवंत लाल को आवेदन पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप ब्लाक अध्यक्ष यशवंतलाल ,कांग्रेस के वरिष्ठ सैलेश सिंह, पाली जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह, एल्डरमेन सुरेश गुप्ता, पार्षद रोहित प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, जसवंत लकड़ा, रघु दुबे, कयूम बेग, राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक अमित भदौरिया जी, श्यामू सलाम, दीपक महंत, बृजपाल, बिट्टू जयसवाल, उमेश चंद्रा, सहित अनेक कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।