कोरबा। बालको प्रबंधन के खिलाफ एक अनोखा अंदोलन करने की जानकारी मिली है। प्रबन्धन के खिलाफ वेलेंटाइन दे के अवसर पर अधिकारियो को लाल गुलाब भेंट कर काले गुब्बारे छोडे जायेंगे। हलाकि अंदोलन समाज हित कम और अपने हित में अधिक होने की चर्चा शुरू हो गई है।
बता दें कि बालको प्रबंधन के खिलाफ दूषित राखड़ पानी को नदी में छोड़ने, एव स्थानिय बेरोजगार युवाओं को नौकरी की मांग को लेकर मधुसूदन दास के नेतृत्व में बालको प्रबंधन को लाल गुलाब भेंट कर काले गुब्बारे छोड़ने की रणनीति बनाई गई है। कार्यक्रम के लिए बाक़ायद वेलेंटाइन डे को चुना गया है। इस दिन युवा अपने गर्लफ्रेंड को गुलाब देते है ,पर ये युवा थोड़े नटखट है और युवाओ को रोजगार देने की मांग को लेकर बालको प्रबंधन के अधिकारियो को लाल गुलाब देकर वेलेंटाइन डे मनाने वाले है। हलाकि प्रबंधन को आंदोलन खबर लगते ही युवाओ को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है।