Korba : व्यापारियों से कारोबार की रकम वसूल कर फरार था सेल्समैन, 2.27 लाख की लगाई थी चपत, पांच माह बाद पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी

0
248

0 अमानत में खयानत करने वाले सेल्स मेन को कोतवाली पुलिस की टीम ने पड़ोसी जिला जांजगीर स्थित सोनादुल्ला से किया गिरफ्तार।

कोरबा। बमुश्किल 24-25 साल का युवक सेल्समैन का काम करता था। वह प्रतिदिन व्यापारियों के पास जाकर कारोबार की रकम वसूली का काम करता था। इस बीच लाखों रुपये देख उसकी नीयत बदल गई और लालच में आकर वह करीब सवा दो लाख रुपये चंपत हो गया। करीब पांच माह से फरार चल रहे इस आरोपी सेल्समैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शहर के पुरानी बस्ती जायसवाल गली में रहने वाले विक्रम अग्रवाल पिता त्रिलोकचंद अग्रवाल उम्र 43 वर्ष ने 22 फरवरी को थाने आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके गणपति इंटरप्राईजेस नामक थोक दुकान में प्रदीप कुमार तांडे नामक युवक सेल्स मेन का काम करता था। वह जिले के अन्य व्यापारियों से नगदी रकम वसूली का काम करता था। लालच में आकर उसने शहर के विभिन्न व्यपारियों से लगभग 2 लाख 27 हजार 786 रुपए की वसूली कर दुकान में जमा नहीं किया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर थाना कोतवाली सेल्समेन प्रदीप के खिलाफ धारा 408 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन और नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो फरार चल रहा था। इस बीच मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप कुमार तांडे को उसके ग्राम सोनादुल्ला, थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा से 26 जुलाई को पकड़कर थाना लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और उसे विधिवत गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अफसर हुसैन खान, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता व सुनील राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।