- The Duniyadari: कोरबा- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दोस्त ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में अपने मित्र के गले पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक मुकेश दुबे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना सर्वमंगला फोकटपारा की है, जहां निकोलस पाल और मुकेश दुबे शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया। इसी दौरान निकोलस ने मुकेश के गले पर चाकू से हमला कर दिया।
मुकेश के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों ने बताया कि मुकेश घर पहुंचते ही खून से लथपथ था और वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था।
कोतवाली थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि आरोपी निकोलस पाल के खिलाफ धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी वर्तमान में फरार है और पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।