0 एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के रविंद्र संस्कृतिक भवन सावन उत्सव का भव्य आयोजन।
कोरबा। सावन के पवित्र माह में वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए संकल्प महिला मंडल द्वारा सावन उत्सव मनाया गया। इस बार अनेकता में एकता की थीम पर आयोजित भव्य उत्सव में देश के विभिन्न राज्यों की विरासत को प्रदर्शित करते हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देश की विविधता व सांस्कृतिक विरासत को सहेजे बंगाली, छत्तीसगढ़ी, कोंकणी, गुजराती, पंजाबी लोक नृत्य व गीत की धुनों पर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी गई।
एचटीपीएस कोरबा पश्चिम की संकल्प महिला मंडल द्वारा रविंद्र संस्कृतिक भवन (सीनियर क्लब) में सावन उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की प्रथम महिला श्रीमती प्रभा कटियार मुख्य अतिथि रहीं। उनकी अगुवाई करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता संकल्प महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती निहारिका शर्मा ने की। सावन उत्सव में महिला मंडल की पदाधिकारियों द्वारा अनेकता में एकता के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक विरासत, लोकनृत्य एवं बॉलीवुड फेवरेट श्रेणियों के अंतर्गत सूफी, बंगाली, छत्तीसगढ़ी, कोंकणी, गुजराती, पंजाबी, बिहू, हरियाली तीज, छठ एवं बॉलीवुड गीतों पर आधारित नृत्य की सुंदर प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कार्यकारणी समिति द्वारा इंद्र धनुषी रंगों पर आधारित मन मोहक प्रस्तुति रही । उत्सव में “सावन क्वीन” सरस्वती साहू चुनी गईं। फर्स्ट रनर अप अनिता टोप्पो व सेकंड रनर अप श्रीतमा पाल रहीं। मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा कटियार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसके आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष श्रीमती निहारिका शर्मा, उपाध्यक्षा -शर्मिष्ठा सिन्हा,रूक्मणी सिंह,अभिलाषा गुप्ता,मिनती स्वेन,मनीषा पांडेय,कविता पंड्या, सचिव- विजया शाह, सह सचिव- सरिता राठौर,स्मिता करकरे, सांस्कृतिक सचिव-अपर्णा सेवलकर,संगीता जैन, खेल सचिव- शिवकला कंवर, तृष्णा कर्महे एवं अन्य सदस्याओं का बहुमूल्य योगदान रहा। इस अवसर पर आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता बंजारा तथा प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अलका शर्मा सहित उनकी कार्यकरिणी समिति की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ।