कोरबा। राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने मंगलवार को अशोक वाटिका उन्नयन व विकास कार्य के भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने कहा कि शहर का पुराना व जीर्ण-शीर्ण उद्यान अशोक वाटिका कोरबा जिले का सबसे ज्यादा आकर्षक, सुंदर व भव्य स्थल बनेगा, जहॉं पर सभी आयु वर्ग के लोगों को पर्यटन, मनोरंजन, स्वास्थ्य, खेलकूद सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया होगी।

0.प्राथमिकताओं में शामिल था अशोक वाटिका को संवारना
उन्होंने कहा कि अशोक वाटिका को संवारना मेरी प्राथमिकताओं में से एक कार्य था, जो अब पूर्ण होने जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षद व एल्डरमेन तथा शहर के वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे।

0.मुख्यमंत्री का आभार जताया
राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोरबा प्रवास के दौरान उनके द्वारा अशोक वाटिका उन्नयन व विकास कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी स्वीकृति देते हुए 10 करोड़ रुपए की लागत से अशोक वाटिका उन्नयन व विकास कार्य की सौगात शहर को दी थी। मंत्री ने कहा, आज वह स्वर्णिम अवसर आ चुका है कि अशोक वाटिका के उन्नयन व विकास का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
कार्यक्रम को महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, वरिष्ठ नागरिक गोपाल अग्रवाल ने भी संबोधित किया।













