KORBA: सचिव नीतू गुप्ता निलंबित… पंचायत के कार्यो गड़बड़ी पर जिला सीईओ की कार्रवाई…

0
713

कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत कुकरीचोली के सचिव नीतू गुप्ता को जिला सीईओ ने निलंबित दिया है। उनके स्थान पर अनुकंपा नव नियुक्त सचिव श्रीमती निर्मला श्रीवास को ग्राम पंचायत कुकरी चोली भेजा गया है।

बता दें कि ग्राम पंचायत में सचिवों को मिल रही मनमानी को जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायतों की जांच कराकर बिंदुवार आरोप पत्र तैयार किया है। जांच के आधार पर गांव के विकास में लापरवाही बरतने और सरकारी राशि को अपने समझने वाले सचिवों पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में चाकामार के सचिव सुरेश खूंटे को निलंबित किया गया था। इसके बाद कुकरीचोली सरपंच ने सचिव के खिलाफ शिकायत कर पंचायत के कार्यो में नीतू गुप्ता पर धांधली का आरोप लगाया था। सरपंच की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने जिला पंचायत के टीम के साथ पर्वेक्षण भ्रमण कर पंचायत का रिकार्ड और विकास कार्य का निरीक्षण किया था। निरीक्षण ले दौरान दास्तवेजो में कई खामियां मिली थी और पंचायत के निर्माण कार्य मे गड़बड़ी मिली थी। पंचायत के कार्यो में हुए अनियमितता के आधार पर कुकरीचोली के सचिव नीतू गुप्ता को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर अनुकंपा नव नियुक्त सचिव श्रीमती निर्मला श्रीवास को कूकरीचोली का चार्ज सौंपा गया है। निलंबन अवधि में नीतू गुप्ता का मुख्यालय जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा होगा। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह के लिए भत्ता दिया जाएगा।