Korba : सज रहा दरबार आ रहे है सरकार..उर्जानगरी वासी CM के आने का बेसब्री से कर रहे है इंताजर…

0
465

कोरबा। प्रदेश के मुखिया यानी सरकार आने वाले है। सरकार के लिए घंटाघर ओपन आडोटोरियम में दरबार सजना शुरू हो गया है। अर्से बाद आ रहे मुख्यमंत्री के आगमन का उर्जानगरी के जनमानस को बेसब्री से इंतजार है।

 

अधीकतर इंतजार का अंत होता है । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री का आगमन को लेकर पलक पावड़े बिछाए लोगो का इंतजार खत्म होने जा रहा है। 29 जुलाई को मुख्यमंत्री का उड़न खटोला शहर में उतरेंगी। जिसकी ब्यापक तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री आम लोगो को ओपन थियेटर से संबोधित करेंगे।आम सभा के लिए डोम बनना शुरू हो गया है। तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव है इसके पहले मुख्यमंत्री के इस आगमन को कई मायने से देखा जा रहा है। वैसे तो प्रदेश के मुखिया जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जाकर भेंट मुलाकात के दौरा कर चुके है लेकिन शहर का यह आम सभा भेंट मुलाकात न होकर विकास की बात और तीन माह के भीतर नई सौगात पर होगी।

660 मेगावाट की दो यूनिटों का करेंगे भूमिपूजन

विधानसभा चुनाव-660 मेगावाट की दो यूनिटों का भूमिपूजन करेंगे।2023 के मद्देनजर इस चुनावी साल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के अलग-अलग जिलों का लगतार दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे शनिवार को उर्जानगरी कोरबा के दौरे पर आ सकते हैं। सीएम भूपेश यहां मेडिकल कॉलेज के लिए नवीन भवन निर्माण के साथ सीएसईबी पश्चिम में 660 मेगावाट की दो यूनिटों का भूमिपूजन करेंगे।