KORBA: सड़क हादसे में पिता और 5 वर्षीय पुत्र की मौत.. पसरा मातम, दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम…

0
292

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 5 वर्षीय पुत्र के जन्मदिन के लिए केक लेने जा रहे पिता पुत्र की मौत हुई है। सड़क हादसे से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर नारेबाजी करने लगे। कटघोरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चक्काजाम को समाप्त कराया है।

 

बता दें कि कोरबा में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कटघोरा मुख्य मार्ग पर बाइक और स्कूटी के मध्य हुए जबरदस्त भिडंत में स्कूटी सवार व्यक्ति और उसके पांच वर्षीय मासूम बच्चे की जान चली गई। मृतक ग्राम कुकदा का निवासी था जो बार महोत्सव में शामिल होने कटघोरा के कसनिया क्षेत्र में आया हुआ था। मृतक अपने पांच वर्षीय मृत पुत्र के जन्मदिन के लिए केक लेने कटघोरा गया हुआ था जहां से वापसी के दौरान हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा और लोगों ने चक्काजाम कर दिया। लोगों के प्रदर्शन को देख प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शन को समाप्त करवाया।