Korba : सिटी मजिस्ट्रेट ने भेजा जेल.. काले कोट के विरोध पर दिया बेल…

210

कोरबा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बिना सुनवाई के आरोपियों को पहले तो जेल भेज दिया। जब केस की सुनवाई के लिए खड़े अधिवक्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के बाबू के कारनामे का विरोध किया तो विवाद अपर कलेक्टर के पास पहुंच गया। एडीएम की फटकार के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने अपना फैसला बदलते हुए सभी आरोपियों को बेल दे दिया।

बता दें कि पिछले कुछ समय से सिटी मजिस्ट्रेट के निर्णय को लेकर वकीलों में आक्रोश ब्याप्त था। सूत्रों की माने तो साहब के बाबू फाइल के साथ अटैच लिफाफे को देखकर फैसला देते रहे है। मंगलवार को जब 5 लोगो की जमानत के लिए फाइल न्यायालय में पेश किया गया तो बाबू ने सिर्फ एक को जमानत देते हुए 4 पीड़ितों के प्रकरण की बिना सुनवाई जेल भेजने का फैसला दे दिया। साहब के फैसले से नाराज वकीलों ने जब कलेक्टोरेट परिसर में विरोध करते हुए हंगामा मचाना शुरू किया तो बात एडीएम तक पहुंच गई।

जब बड़े साहब ने मामले की जांच की तो वकीलो के विरोध को सही पाया। बड़े साहब ने फौरन सिटी मजिस्ट्रेट को फ़ोन लगाकर फटकार लगाई और सही फैसला देने का निर्देश दिया। एमडीएम की फटकार के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने अपना निर्णय बदलते हुए सभी आरोपियों को बेल दे दिया।