Korba: सिनेमूड में गदर-2 ने ऐसा जमाया मूड, दर्शकों ने थियेटर में ही मचा दी गदर, देखे video

0
488

0 पॉम मॉल के मल्टीप्लेक्स में खूब पाया भंगड़ा, फिल्म देखकर उत्साहित हुए दर्शक जमकर नाचे

कोरबा। भारत-पाकिस्तान के बटवारे जख्म के बीच जन्म लेती गदर-एक प्रेम कथा ने 13 साल बाद थियेटर में वापसी की। ठीक स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले रिलीज हुई सुपरस्टार सन्नी देओल व अमिशा पटेल ने इस शानदार फिल्म के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी है। इसके साथ कोरबा के टीपीनगर मुख्य मार्ग स्थित पॉम मॉल के सिनेमूड में भी इस फिल्म ने कोरबा के सिनेप्रेमियों का दिल छू लिया और फिल्म देखने गए दर्शकों के मूड को ऐसा रोमांचित किया कि उन्होंने थियेटर में ही खूब भंगड़ा पाया।

 

अपने डांस और उत्साहित कर देने वाले शोर से उन्होंने मल्टीप्लेक्स में ही गदर सी मचा दी। देशप्रेम, एक पिता के लिए उसके बेटे और परिवार के बीच उलझने सुलझाती इस फिल्म को देखने वाला हर दर्शक खुद को झूमने न रोक सका और सभी ने सिनेमूड के थयेटर पर जमकर डांस किया। इस नजारे का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के साथ सुर्खियां बटोर रहा है। दर्शकों का कहना है कि देश की आजादी की इस 76वीं वर्षगांठ पर गदर-2 ने देशवासियों का जोश दोगुना कर दिया है और हर भारतवासी को एक बार यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए।